ईद की तारीख का ऐलान, 1 अगस्त को मनाया जाएगा ईद उल अजहा
नई दिल्ली : ईद उल अजहा 1 अगस्त को मनाया जाएगा। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने घोषणा की है कि ईद -उल-अजहा 1 अगस्त यानी शनिवार को मनाया जाएगा, क्योंकि आज चाँद नहीं देखा गया।
वहीँ लखनऊ स्थित मरकजी चांद कमेंटी फरंगी महल के सदर और काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इसका ऐलान किया। मरकजी चांद कमेटी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि 21 जुलाई को जिलहिज्ज का चांद नहीं हुआ है। इसलिए जिलिज्ज की पहली तारीख 23 जुलाई 2020 को होगी।
हिज्जा का चांद आज नज़र नहीं आया जिसके बाद ऐलान किया गया कि हिंदुस्तान में ईद-उल-अज़हा का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकज़ी रोयते हिलाल कमेटी ने ऐलान किया है कि आज ज़िल हिज्जा का चांद नज़र नहीं आया इस साल ईद-उल-अज़हा 1 अगस्त को मनाई जाएगी।इससे पहले अलग-अलग मुस्लिम तंजीमों की जानिब से चांद देखने की अपील की गयी थी और अलग-अलग शहरों की रोयते हिलाल कमेटी की जानिब से मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों से जानकारी ली गयी लेकिन कहीं से भी चांद होने की खबर मौसूल नहीं हुई।
इस प्रकार बकरीद 1 अगस्त 2020 को मनाई होगी।