राष्ट्रीय
कांग्रेस में आंतरिक चुनाव का ऐलान, 23 जून को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोटिंग
Arun Mishra
10 May 2021 1:30 PM IST
x
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तिथि का ऐलान किया है.
नई दिल्ली : कांग्रेस को 23 जून को स्थायी अध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल, कांग्रेस में आंतरिक चुनाव का ऐलान हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 23 जून को वोटिंग होगी. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तिथि का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. इसके बाद उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की गई, लेकिन दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया था. अभी भी कांग्रेस की कमान सोनिया के हाथों में है.
Next Story