राष्ट्रीय

Electoral Bond Data: जिसके पीछे लगी ED उस कंपनी ने दिया सबसे ज्यादा चंदा, चुनावी बांड के नामों और आंकड़ो में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Special Coverage Desk Editor
15 March 2024 11:02 AM IST
Electoral Bond Data: जिसके पीछे लगी ED उस कंपनी ने दिया सबसे ज्यादा चंदा, चुनावी बांड के नामों और आंकड़ो में हुए चौंकाने वाले खुलासे
x
Electoral Bond Data: गुरुवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों के नाम को सार्वजनिक कर दिया। इन नामों और आंकड़ों पर कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Electoral Bond Data: गुरुवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों के नाम को सार्वजनिक कर दिया। इन नामों और आंकड़ों पर कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल, जिस कंपनी के खिलाफ ईडी ने धन शोधन के मामले में मार्च 2022 में शिकंजा कसा था उस कंपनी ने 1350 करोड़ रुपए के चुनावी बांड खरीदकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट से मिली समय सीमा से पहले निर्वाचन आयोग ने बांड के जरिए चंदा देने-लेने वालों के नामों की जानकारी अपने वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दो फाइलों का ब्योरा दिया है। जिसमें एक में चंदा देने वालों का नाम और रकम है तो वहीं दूसरी फाइल में चंदा लेने वाले राजनीतिक पार्टी और रकम का ब्योरा है।

सार्वजनिक किए गए विवरण के अनुसार, राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल से लेकर एयरटेल के प्रवर्तक अरबपति सुनील भारती मित्तल के अलावा वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने नाम मुख्य रूप से है। वहीं निजी तौर पर चुनावी बांड के जरिए दान देने वालों में लक्ष्मी निवास मित्तल के अलावा, किरण मजूमदार शॉ, वरुण गुप्ता, बी के गोयनका, जैनेंद्र शाह और मोनिका जैसे लोग शामिल हैं।

बता दें, फ्यूचर गेमिंग वही कंपनी है, जिसके खिलाफ मार्च 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के आरोपों में जांच किया था। इस कंपनी ने दो अलग-अलग कंपनियों के जरिये 1,350 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बांड खरीदे।

दान पाने वालों में भाजपा, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडी-एस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आप, राजद, समाजवादी पार्टी, जम्मू- कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेडी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जेएमएम, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट और अन्य पार्टी का नाम शामिल हैं।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story