राष्ट्रीय

Elvish Yadav Case: नोएडा रेव पार्टी मामले में गंभीर खुलासा, पार्टी में पाए गए कोबरा और करैत के सांपों के जहर के निशान

Special Coverage Desk Editor
16 Feb 2024 8:49 PM IST
Elvish Yadav Case: नोएडा रेव पार्टी मामले में गंभीर खुलासा, पार्टी में पाए गए कोबरा और करैत के सांपों के जहर के निशान
x
Elvish Yadav Case: नोएडा में बवाल मचाने वाली रेव पार्टी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पार्टी स्थल से लिए गए नमूनों की जांच में कोबरा और करैत सांपों के जहर के निशान पाए गए हैं. बता दें कि इस पार्टी में यूट्यूबर एल्विश यादव की कथित संलिप्तता को लेकर एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी.

Elvish Yadav Case: नोएडा में बवाल मचाने वाली रेव पार्टी के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पार्टी स्थल से लिए गए नमूनों की जांच में कोबरा और करैत सांपों के जहर के निशान पाए गए हैं. बता दें कि इस पार्टी में यूट्यूबर एल्विश यादव की कथित संलिप्तता को लेकर एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पार्टी में सांपों और उनके जहर का इस्तेमाल किया गया था.

जांच के दायरे को बढ़ाते हुए, पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पार्टी स्थल से नमूने एकत्र किए थे. अब फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में इन नमूनों में कोबरा और करैत सांपों के जहर के निशान पाए गए हैं. इससे मामले में एक गंभीर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पार्टी में वाकई में जहर का सेवन किया गया था.

इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा और जल्द ही मामले में खुलासे की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले पुलिस जांच में एल्विश ने कहा था कि उसने सांप पार्टी में नहीं लाए थे कोई और लेकर आया था. उसने एक पंजाबी सिंगर का नाम भी लिया था.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story