राष्ट्रीय

Elvish Yadav News: एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़, बोले- मैं ऐसा ही हूं, देखें वायरल वीडियो

Special Coverage Desk Editor
12 Feb 2024 8:43 PM IST
Elvish Yadav News: एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को मारा थप्पड़, बोले- मैं ऐसा ही हूं, देखें वायरल वीडियो
x
Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादवएक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, एल्विश यादव ने जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मार दिया।

Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादवएक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, एल्विश यादव ने जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मार दिया। मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात शख्स ने यूट्यूबर के परिवार पर कमेंट किया जिसके बाद एल्विश को गुस्सा आ गया और उन्होंने शख्स को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूबर के कुछ फैन पेज की माने तो उस शख्स ने एल्विश के बारे में कुछ पर्सनल कमेंट्स किए थे जिससे वे नाराज हो गए थे।

वहीं इस घटना के बारे में बात करते हुए एल्विश ने कहा कि उन्हें उस आदमी को थप्पड़ मारने का कोई अफसोस नहीं है। एल्विश ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, देखो भाई, मामला ये है कि ना मुझे लड़ाई करने का शौक है और ना ही हाथ उठाने का। मैं अपने काम से काम रखने वाला इंसान हूं। अगर कोई फोटो खिंचवाने को कहता है, तो मैं उसके साथ आराम से फोटो भी खिंचवाता हूं। लेकिन अगर मेरे पीछे से कोई कुछ गलत कमेंट करता है या फिर मां बहन की गाली देता है, तो मैं उसे बख्शता नहीं हूं।

उन्होंने कहा, जैसा की तुम लोग देख रहे हो कि साथ में पुलिस भी चल रही है, तो ऐसा सीन नहीं है कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत कर दिया हो। उस शख्स ने मुझे गलत बोला और इसलिए मैंने भी जाकर उसे थप्पड़ मार दिया। मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा भी नहीं है। मैं ऐसा ही हूं। उसने मुझे गाली दी, तो मैंने उसे अपने स्टाइल में एक कसकर लगा दिया। वो गाली मुंह से बोलता है, हम मुंह से इस तरह की बातें नहीं बोल पाते भाई।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story