राष्ट्रीय

Farmers Protest: हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसान एकसाथ, ट्रैक्टर मार्च के जरिए दिल्ली कूच, नोएडा में धारा 144 लागू

Special Coverage Desk Editor
26 Feb 2024 11:23 AM IST
Farmers Protest: हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसान एकसाथ, ट्रैक्टर मार्च के जरिए दिल्ली कूच, नोएडा में धारा 144 लागू
x
Farmers Protest: किसानों ने ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक ट्रैक्टरों की कतार लगाकर विरोध प्रदर्शन करने और यमुना एक्सप्रेसवे के साथ चिल्ला बॉर्डर की ओर मार्च करने का ऐलान किया है, जिसके मद्देनजर नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन आज एक बार फिर अपनी ताकत दिखाएंगे. हरिद्वार से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इकट्ठा होंगे. ट्रैक्टरों के साथ नोएडा-दिल्ली सीमा की ओर बढ़ेंगे. पश्चिमी यूपी के बीकेयू अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर ट्रैक्टरों को खड़ा करने की है. किसान दिल्ली की ओर यमुना एक्सप्रेसवे से कूच करेंगे.

खटाना ने कहा कि कई गांवों के किसान ग्रेटर नोएडा के टोल प्लाजा पर जुटेंगे. वहां से हम नोएडा के चिल्ला बॉर्डर की ओर बढ़ेंगे. नोएडा से किसान सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जा सकते हैं. बीकेयू टिकैत प्रमुख राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा के अपील पर हमने यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रैक्टर मार्च आयोजित करने का फैसला किया है. हमारी योजना ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक एक्सप्रेसवे की तरफ ट्रैक्टरों की कतार लगाने और नोएडा की ओर मार्च करने की है। हम मार्च के दौरान अनुशासन बनाए रखेंगे.

एमएसपी गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठन हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुतला जलाएंगे. इसके साथ ही दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. किसानों के आंदोलन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

नोएडा में धारा 144 लागू

दिल्ली और नोएडा के सभी प्रवेश और निकासी द्वार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. ट्रैक्टर मार्च के चलते रूट डायवर्जन भी किया जा सकता है. ट्रैक्टर मार्च निकालने के ऐलान को देखते हुए नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी से सटे सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लागू कर दिया है. जो 11 मार्च 2024 तक लागू रहेगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story