किसान संगठन बोले- टोल प्लाजा फ्री करवाएंगे, भारतीय दूतावास के बाहर करेंगे प्रदर्शन
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और आसपास डटे किसानों ने आंदोलन और तेज करने की कवायद शुरू कर दी है. किसानों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. किसानों का समूह बारी-बारी से 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ रहा है. इधर पांच दौर की बैठक विफल रहने के बाद सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख तय करने को कहा है. सरकार 40 किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार है.
हरियाणा में 3 दिन टोल प्लाजा मुक्त बनाएंगे
सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक के बाद पंजाब से आए किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर क्या फैसला लिया जाएगा. साथ ही किसान संगठनों ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि किसान तीनों कृषि कानून का विरोध करने के लिए बॉर्डर पर बैठे हैं. हरियाणा में किसानों को 26, 27 और 28 दिसंबर को टोल प्लाजा मुक्त बनाना है. इसी तरह 25 और 26 दिसंबर को पंजाबी समुदाय भारतीय दूतावासों में प्रदर्शन करेंगे. कल लॉस एजिंलिस में इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों और इस देश के अन्नदाताओं के खिलाफ हैं. सरकार इस कानूनों पर फिर से चर्चा करने के लिए शीतकालीन सत्र बुलाने को तैयार नहीं है.
In today's meeting, it was decided what decision will be taken on the proposal sent by the Centre: Kulwant Singh Sandhu, farmer leader from Punjab at Singhu border pic.twitter.com/faDfhVZtVY
— ANI (@ANI) December 22, 2020
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम
कृषि कानूनों के समर्थन में गौतम बुद्ध नगर के हजारों की तादाद में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकले हैं जिसकी वजह से करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लगा हुआ है. नोएडा पुलिस ने किसानों को रोका. बड़ी संख्या में किसान रैली में शामिल हुए. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को समर्थन देने के लिए गौतम बुद्ध नगर से बड़ी संख्या में किसान विशाल किसान यात्रा निकाल रहे हैं. इस बीच नोएडा-दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों में झड़प ना हो इसलिए 4 थानों के पुलिस नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर लगाई गई है.
चिल्ला बॉर्डर बंदः ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया है.
सीएम खट्टर को दिखाए गए काले झंडे
हरियाणा के अंबाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है. करनाल से अंबाला वाया रोड पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया और उनके काफिले को रोकने की कोशिश की. हरियाणा पुलिस को इन लोगों को खदेड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
राष्ट्रपति को 24 को पत्र सौंपेंगी कांग्रेस
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 3 काले कानूनों को रद्द करने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप करने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर 24 दिसंबर को राष्ट्रपति को सौंपेंगा. कांग्रेस की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर कहा गया कि किसान विरोधी कानूनों को लेकर जारी विरोध के बीच देशभर के करीब 2 करोड़ लोग काले कानून को वापस लेने के अनुरोध वाले पत्र में हस्ताक्षर करेंगे जो 24 दिसंबर को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा.