Farmers Protest : पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर फिर बवाल! पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, दिल्ली मार्च कर रहे किसानों-पुलिस में टकराव!
Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर हंगामा जारी है. दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. उधर, केंद्र सरकार ने फिर किसानों को बातचीत का न्योता दिया है. उधर, आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में यूपी में कई जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. मेरठ, गाजियाबाद, शामली, नोएडा सहित कई जगहों पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए. हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने आज एक बार फिर से आंसू गैस के गोले दागे. ड्रोन के जरिए किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागने के बाद वहां भगदड़ मच गई.
किसानों पर पुलिस का बल प्रयोग
किसानों मे आज 11 बजे दिल्ली में प्रवेश का ऐलान किया था, जिसके बाद किसान बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया. बता दें कि करीब 14 हजार किसान 12 हजार टैक्टर्स के साथ दिल्ली में धावा बोलने की तैयारी में हैं. लेकिन पुलिस नहीं चाहती कि इस बार 2021 जैसी कोई भी चूक हो. पिछले विरोध मार्च से सबक लेते हुए पुलिस ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह -जगह पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और किसानों की हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है.
VIDEO | Farmers' 'Delhi Chalo' march: Tear gas shells fired at Shambhu border. More details are awaited. pic.twitter.com/4TSRuqmZvT
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि किसान आंदोलन लंबा चलेगा. उन्होंने कहा, सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए. उन्होंने कहा, कल हमारी बैठक है. इसमें हम दिल्ली आंदोलन में शामिल होने पर फैसला लेंगे.
VIDEO | "The government has not said that it will buy anything. It said that a company will buy (our crops) as per the contract. However, we want a law to guarantee MSP," says Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait. pic.twitter.com/GvYiIgWBaA
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने ट्वीट कर कर कहा कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की एमएसपी की मांग, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली का विषय, एफआईआर पर बातचीत के लिए तैयार है. मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं. हमें शांति बनाए रखना जरूरी है.