राष्ट्रीय

Farmers Protest Live: सरकार से किसानों के बीच बातचीत, क्या आज निकलेगा कोई हल?

Arun Mishra
15 Jan 2021 12:26 PM IST
Farmers Protest Live: सरकार से किसानों के बीच बातचीत, क्या आज निकलेगा कोई हल?
x
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 51वां दिन है.

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 51वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के साथ किसानों का गतिरोध सुलझाने के लिए 4 सदस्यीय कमिटी बना दी है. इस बीच आज किसान नेताओं की सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता होने जा रही है. दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई कि इसमें लागू हुए नए कृषि कानूनों के बारे में सकारात्मक चर्चा होगी. तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान नेताओं के साथ खुले मन से बातचीत करने के लिए तैयार है.

इधर, किसान यूनियन ने भी कहा है कि वे शुक्रवार को निर्धारित बातचीत में हिस्सा लेंगे. उन्‍होंने कहा कि बातचीत जरूरी है ताकि इस गतिरोध का हल और आंदोलन खत्म किया जा सके. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "देखते हैं, कल क्या होता है. हमारी बैठकें सरकार के साथ तब तक जारी रहेंगी, जब तक हमारा विरोध खत्म नहीं होता. हम सरकार के साथ बैठकों का विरोध नहीं करेंगे."



Next Story