राष्ट्रीय

LIVE : कृषि कानून के खिलाफ आज भूख हड़ताल पर अन्नदाता, सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे

Arun Mishra
14 Dec 2020 9:01 AM IST
LIVE : कृषि कानून के खिलाफ आज भूख हड़ताल पर अन्नदाता, सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे
x
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसानों का अनशन

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर लगातार विरोध कर रहे किसान आज भूख हड़ताल पर हैं. आंदोलन को लेकर सरकार और किसानों के बीच कोई बीच का रास्ता नहीं निकला है, ऐसे में किसानों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. दिल्ली के नाकों पर अलग-अलग जगह किसान आज अनशन पर बैठेंगे. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। किसानों ने रविवार को कुंडली बॉर्डर पर मीटिंग कर ये फैसले लिए। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के संबंध में जो भी फैसला कुंडली बॉर्डर से होगा, वही आखिरी माना जाएगा. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उनका साथ देने की बात कही है और वो भी उपवास पर रहेंगे.

Next Story