राष्ट्रीय

Farmers Protest: शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देगी पंजाब सरकार, बहन को नौकरी देने का भी ऐलान

Special Coverage Desk Editor
23 Feb 2024 12:27 PM IST
Farmers Protest: शुभकरण सिंह के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देगी पंजाब सरकार, बहन को नौकरी देने का भी ऐलान
x
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की

Farmers Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी किसान शुभकरण सिंह (Shubhkaran Singh) की मौत हो गई थी और 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी.

सीएम मान ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फर्ज निभा रहे हैं."

सीएम मान ने कहा कि शुभकरण सिंह की मौत के लिए जो भी पुलिसकर्मी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शुभकरण यहां प्रचार के लिए नहीं आए थे, वह अपनी खेती की उपज का सही दाम मांगने आए थे. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. वे हमें राष्ट्रपति शासन की धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं और शुभकरण को मरने नहीं दूंगा. मेरी पोस्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती इसलिए धमकी देना बंद करें.

कौन था शुभकरण सिंह

शुभकरण सिंह की उम्र 21 साल थी. वह दो बहनों का एकलौता भाई थे, जिनके पिता चरणजीत सिंह स्कूल वैन ड्राइवर हैं और मां की पहले ही मौत हो चुकी है. शुभकरण सिंह 2 साल जब दिल्ली में किसान आंदोलन हुआ तो उसमें भी किसान यूनियन की तरफ से शामिल हुआ थे. भारतीय किसान एकता सिद्धपुर यूनियन से ताल्लुक रखने वाला शुभकरण सिंह बीती 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ किसानों के साथ कूच करते हुए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे थे. शुभकरण सिंह के पास खुद की साढे 3 एकड़ जमीन है. इसके अलावा उन्होंने कुछ जानवर भी पाले हुए थे. शुभकरण के पीछे अब उसके पिता , दादी और दो बहनें हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story