Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में बाइक की भिड़ंत में बाप-बेटे समेत 3 की मौत, घर वापस जाते समय हुआ भीषण सड़क हादसा
Fatehpur Road Accident: यूपी के फतेहपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक दो बाइकों के आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच में जुट गई।
यह हादसा फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहुआ रोड में करसवां की घटना है। जहां दो बाइकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई। फतेहपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 3की मौत हो गई। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बाइकों पर दो 5 लोग सवार थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा कर जांच में जुट गई।