राष्ट्रीय

कोटा में बच्चों की मौत पर गहलोत की दलील- इस साल कम मौतें, ये कोई नई बात नहीं

Arun Mishra
28 Dec 2019 6:27 PM IST
कोटा में बच्चों की मौत पर गहलोत की दलील- इस साल कम मौतें, ये कोई नई बात नहीं
x

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीते एक महीने में 77 बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी इस पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

इधर, बच्चों की मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल बच्चों की कम मौतें हुई हैं. ये कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने कहा, 'सबसे कम जानें 6 साल में इस साल गई हैं. एक भी बच्चे की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है, पर मौतें 1500 भी हुई हैं एक साल के अंदर. 1400 भी हुई है, 1300 भी हुई है लेकिन इस साल करीब 900 बच्चों की मौतें हुई हैं.'

उन्होंने कहा, 'ये 900 मौतें भी क्यों हुई हैं. ये भी नहीं होनी चाहिए. लेकिन पूरे देश के अंदर, पूरे प्रदेश के अंदर, हर अस्पताल के अंदर 4-5 मौतें होती ही हैं, ये कोई नई बात नहीं है. जयपुर में भी होती है.'

गहलोत ने कहा, 'मैंने पूरी तरह वहां जांच करवाई है. क्या सुविधाएं हो सकते हैं, वो वहां भी हो और पूरे प्रदेश के अंदर हो. पिछले टर्म में भी हमने ऑपरेशन थिएटर को अपग्रेड करने का काम किया था.'




Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story