FIFA World Cup 2022: खिताब जीतने के बाद अर्जेंटीना मालामाल, किस टीम को क्या मिला?
FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब पर कब्जा किया. 36 साल के बाद अर्जेंटीना अपने घर खिताब लेकर आया है. इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल अपने नाम किया था. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना पर पैसों की बरसात हो रही है. हम आपको बताते हैं जीत के बाद अर्जेंटीना को क्या-क्या मिलेगा?
अर्जेंटीना को जीत के बाद ईनाम के तौर पर 347 करोड़ रुपए की राशि मिली है, वहीं अर्जेंटीना से हारने वाले फ्रांस को भी 248 करोड़ रुपये मिले हैं. तीसरे नंबर पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़ और चौथे नंबर पर रही मोरक्को को 206 करोड़ रुपये का इनाम मिला है.
वर्ल्डकप में शामिल हुईं हर टीम को 9-9 मिलियन डॉलर की धनराशी मिलेगी. प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 13-13 मिलियन, जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों को 17-17 मिलियन की धनराशी मिलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप से कई गुना ज्यादा राशि
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की ईनामी राशि 46 करोड़ रुपये थी, जो FIFA World Cup 2022 के सामने बेहद कम है. FIFA World Cup 2022 की कुल ईनामी राशि 3640 करोड़ रुपये थी. जो पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 330 करोड़ रुपये ज्यादा थी.