राष्ट्रीय

Nirmala Sitharaman in AIIMS: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तब‍ियत खराब, AIIMS में भर्ती

Arun Mishra
26 Dec 2022 1:40 PM IST
Nirmala Sitharaman in AIIMS: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तब‍ियत खराब, AIIMS में भर्ती
x
63 वर्षीय सीतारमण को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी होने के कारण एडम‍िट कराया गया है.

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण को सोमवार सुबह द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित ऑल इंड‍िया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेड‍िकल साइंस (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार व‍ित्‍त मंत्री को सोमवार दोपहर 12 बजे एम्‍स (AIIMS) के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है. 63 वर्षीय सीतारमण को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी होने के कारण एडम‍िट कराया गया है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Next Story