भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, पांच राफेल ने फ्रांस से भारत के लिए भरी उड़ान, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे
भारतीय आर्म्ड फोर्सेज के लिए बड़ी खबर ये है कि पांच राफेल लड़ाकू विमानों ने आज भारत के लिए फ्रांस के इस्त्रेस एयरबेस से उड़ान भरी. राफेल जेट को भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलटों द्वारा उड़ाया जा रहा है. ये फाइटर जेट यूएई के अल धफरा एयरबेस पर ईंधन भरने के लिए रुकेंगे. पांच राफेल लड़ाकू विमानों का ये दस्ता लगभग 7,364 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार (29 जुलाई) को भारत के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा.
पांच राफेल, 36 सुपरसोनिक ओनीरोल कॉम्बैड एयरक्राफ्ट का पहला बैच है, जिन्हें भारत फ्रांस से खरीद रहा है. अब तक 12 IAF फायटर पायलट्स ने फ्रांस में राफेल को उड़ाने की ट्रेनिंग ली है. वहीं कुछ और अभी ट्रेनिंग के एडवांस फेज में हैं.
अब तक भारत को कुल 10 राफेल विमान सौपें जा चुके हैं, उसमें से 5 अभी आ रहे हैं और पांच फ्रांस में रखे हुए हैं जिनसे इंडियन एयर फोर्स के पायलट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. अगर विशेष परिस्थिति हो तो जरूरत पड़ने पर वो पांच राफेल भी 48 घण्टे में भारत के पास उपलब्ध हो सकते हैं.
राफेल ने अब तक भारत से जुड़ी ये जीत हासिल की हैं
1. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राफेल डील के बाद फ्रांस और भारत के संबंध और मज़बूत हुए हैं.
2. फ्रांस ने अमेरिका के साथ मिलकर चीन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मौलाना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र के आतंकियों की लिस्ट में शामिल करवाने में सफलता हासिल करने में मदद की.
3. फ्रांस और भारत ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस को जन्म दिया, जो आज भारत के लिए एक बड़ा कूटनीतिक मंच है.
4. हर इंटरनेशनल फोरम पर फ्रांस और भारत एक साथ खड़े रहे हैं.
5. चीन की LAC पर हरकत का फ्रांस ने खुलकर विरोध किया. साथ ही चीन के खिलाफ कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर जिम्मेदारी तय किये जाने की मांग कर रहा है.
6. राफेल ने 2019 के चुनावी मुद्दे पर जनता का भरोसा जीता.
7. राफेल ने देश में डील से संबंधित मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी जंग जीती.
8. दुश्मन की जवाब देने के लिए राफेल भारत के लिए रवाना हो चुका है.