राष्ट्रीय
संसद भवन की कैंटीन में अब सांसदों को खाने पे नहीं मिलेगी सब्सिडी, बाजार मूल्य लागू
Arun Mishra
19 Jan 2021 5:30 PM IST
x
संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है.
नई दिल्ली : संसद भवन परिसर की कैंटीन में अब सांसदों को सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी. जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी. इस दौरान शून्यकाल और प्रश्नकाल का आयोजित किया जाएगा.
Next Story