
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, उनके स्वास्थ्य की जानकारी यहाँ उपलब्ध है.

हाइलाइट्स
आज 10:30 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स जाएंगे। एम्स में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती हैं वाजपेयी। कल रात बिगड़ी सेहत, हालत अभी नाजुक।Thu, 16 Aug 2018 09:01:42 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन कुछ ही देर में जारी किया जा सकता है। एम्स के सूत्रों के मुताबिक 9 बजे के आसपास यह बुलेटिन आ सकता है। इससे पहले देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था, जिसमें उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई गई थी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पू्र्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे। एम्स में भर्ती हैं पूर्व पीएम वाजपेयी, पिछले कुछ घंटों से उनकी हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।Thu, 16 Aug 2018 08:59:14 (IST)
अपनी वाककला से विरोधियों को भी निशब्द कर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। देर रात से उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं है। हर कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर बेचैन है। अभी तक पीएम मोदी समेत 7 केंद्रीय मंत्री अटल का हालचाल लेने के लिए एम्स जा चुके हैं।Thu, 16 Aug 2018 08:41:04 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर दुख जताया। उन्होनें कहा, ' ईश्वर से अटल जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'Thu, 16 Aug 2018 08:19:16 (IST)
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का हाल जानने एम्स पहुंचे।Thu, 16 Aug 2018 06:47:45 (IST)
एम्स के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। बिल्डिंग के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं। Thu, 16 Aug 2018 02:04:40 (IST)
आम आदमी पार्टी के नेता और कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत को लेकर जताई चिंता।Thu, 16 Aug 2018 01:47:05 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के बाद एम्स से बाहर निकलते केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन।