BREAKING: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का आज निधन हो गया है। लोग उनके निधन पर दुख जता रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता लवण्या बल्लाल ने अपने ट्वीट में लिखा- हमारे नेता श्री ऑस्कर फर्नांडीस का आज निधन हो गया। यह पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है, खासकर तटीय कर्नाटक में हमारे लिए यह एक युग का अंत है।
Our leader Shri Oscar Fernandes passed away today.
— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) September 13, 2021
This is a huge loss for the party especially for us in coastal Karnataka it's end of an era. pic.twitter.com/rP8EgNCY1a
राज्यसभा सांसद डॉ. नसीर हुसैन ने अपने ट्वीट में लिखा- यह बताते हुए गहरा दुख हुआ कि श्री ऑस्कर फर्नांडीसजी का मैंगलोर के एक अस्पताल में निधन हो गया! उनकी आत्मा को शांति मिले।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपने ट्वीट में लिखा- 'एक कट्टर कांग्रेसी, निष्ठावान सैनिक, हमेशा सुलभ और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऑस्कर फर्नांडीस जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। पूरे परिवार के प्रति संवेदना। रेस्ट इन पीस, सर।'
Saddened to hear about demise of Oscar Fernandes Ji , a staunch Congressman, loyal soldier , always accessible and played an important role in strengthening the organisation. Condolences to entire family. Rest in Peace, Sir.
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) September 13, 2021