CDS बिपिन रावत समेत सभी वीर सपूतों को पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, फफक पड़े परिजन
नई दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में कल हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 लोगों का शव दिल्ली के पालम एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचा. जनरल बिपिन रावत व हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व एनएसए अजित डोभाल ने पालम एयर फ़ोर्स बेस पर बिपिन रावत व हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी.
C130-J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों के साथ पालम एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचा. रक्षा सचिव ने भी पुष्पांजलि अर्पित की. वायु सेना, नौसेना और सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने भी श्रद्धांजलि दी.
Prime Minister Narendra Modi pays last respects to CDS General Bipin Rawat, his wife Madhulika Rawat and other 11 Armed Forces personnel who lost their lives in the #TamilNaduChopperCrash yesterday. pic.twitter.com/QT3JHKTedq
— ANI (@ANI) December 9, 2021
अब तक 13 में से केवल तीन शवों की पहचान हो पाई है. जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिडर के शव की पहचान हो चुकी है. उनके शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवारों को सौंप दिया जाएगा. जब तक अन्य 10 की पहचान नहीं हो जाती, उन्हें आर्मी बेस अस्पताल के मॉर्चरी में रखा जाएगा.
शुक्रवार सुबह 11 बजे से जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर पर रखा जाएगा. अंत्येष्टि यात्रा दोपहर करीब दो बजे शुरू होगा. अंतिम संस्कार शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में निर्धारित किया गया है, जहां ब्रिगेडियर लिडर का अंतिम संस्कार सुबह 9 बजे होगा.