राष्ट्रीय

Ghazipur News Hindi: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, 4 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Special Coverage Desk Editor
11 March 2024 4:38 PM IST
Ghazipur News Hindi: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, 4 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा
x
Gazipur Accident: यूपी के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गाजीपुर के मगदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास यात्रियों से भरी हुई एक प्राइवेट बस में हाईटेंशन तार गिरने से भयानक आग लग गई।

Gazipur Accident: यूपी के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां गाजीपुर के मगदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास यात्रियों से भरी हुई एक प्राइवेट बस में हाईटेंशन तार गिरने से भयानक आग लग गई। आग से कई यात्रियों की जलकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन कितने यात्रियों की अभी मौते हुई हैं इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।दरअसल, ये बस शादी समारोह में जा रही थी उसी दौरान रास्ते में बस पर हाईटेंशन तार गिर गया और जो बस थी वो आग की चपेट में आ गई।

वहीं सीएम योगी ने गाजीपुर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि नहर की पटरी के बगल में एक बस धू-धू कर जल रही है और आसपास के लोग बस को जलती हुई देखकर चीख-पुकार मचा रहे हैं। बस में आग लगने का जो वीडियो है वो काफी ज्यादा विचलित करने वाला है। लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड भी आसपास में नहीं है, इस वजह से समय से आग को बुझाया नहीं जा सका।

हादसे का जो लोग शिकार हुए हैं वो मऊ जिले के रहने वाले हैं। ये लोग मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से शादी समारोह में शामिल होने गाजीपुर आ रहे थे, उसी दौरान मरदह थाना क्षेत्र में महाहर धाम के पास बिजली का हाईटेंशन तार इनकी बस पर गिर गया। बस में दुल्हन पक्ष के 50 से 55 लोग सवार थे। फिलहाल एक मासूम बच्चे को जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story