राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी, 'गंगा' सफाई में लगेंगे रुपए

Special Coverage News
23 Jan 2019 11:29 AM IST
पीएम मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी, गंगा सफाई में लगेंगे रुपए
x
जिन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें कई देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं?
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 1,900 उपहारों को सरकार नीलाम करने जा रही है और इससे प्राप्त होने वाले धन का उपयोग गंगा नदी की सफाई परियोजना के लिए किया जाएगा. एक बयान में यह कहा गया है. जिन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें कई देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं.

बयान के मुताबिक नयी दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 27 और 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे से इन वस्तुओं की भौतिक नीलामी होगी. इसके बाद बची वस्तुओं की 29 - 30 जनवरी को ई-नीलामी होगी.

इन वस्तुओं को संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए फिलहाल रखा गया है.


Next Story