Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव, जानें क्या हैं आज के नए रेट
Gold and Silver Price: सर्राफा बाजार बीते सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. इससे पहले सर्राफा बाजार में लगातार कई दिनों तक गिरावट बनी रही. इसके बाद सोने 70 हजार से नीचे और चांदी 80 हजार प्रति किग्रा से नीचे आ गई. हालांकि अब दोनों धातुओं के दाम एक बार फिर से चढ़ गए. सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोने और चांदी की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिला. जहां सोमवार सुबह 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,321 रुपये प्रति दस ग्राम थी तो वहीं शुक्रवार को ये 65,698 के भाव पर बंद हुआ. यानी इस दौरान 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 623 रुपये सस्ता हो गया. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72,350 के मुकाबले अब 71,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. जबकि चांदी का भाव 82,800 रुपये प्रति किग्रा था जो शुक्रवार को गिरकर 82,520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया.
एमसीएमक्स पर क्या है सोने-चांदी कीमतें
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीए्क्स) पर सोना शुक्रवार को 0.02 प्रतिशत यानी 14 रुपये गिरकर 71,486 पर बंद हुआ. जबकि चांदी का भाव 0.01 प्रतिशत यानी 6 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 82,502 रुपये प्रति किग्रा पर चला गया. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.30 प्रतिशत यानी 7.10 डॉलर चढ़कर 2,349.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.47 प्रतिशत यानी 0.13 डॉलर की गिरावट के बाद 27.23 डॉलर प्रति औंस हो गया.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने का भाव 65,468 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,420 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं. जबकि चांदी की कीमत 82,230 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 65,578 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,540 रुपये प्रति 10 ग्राम में कोराबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 82,370 रुपये प्रति किग्रा बनी हुई है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 65,496 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 71,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 82,260 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 65,771 तो 24 कैरेट गोल्ड 71,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव 82,610 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.