राष्ट्रीय

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में रौनक लौटी, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Special Coverage Desk Editor
2 Jun 2023 10:42 AM IST
Gold Price Update: सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट, ये रहे 14 से 24 कैरेट का लेटेस्ट रेट्स
x
Gold Silver Price Today: Gold Silver Prices Today 02 May 2023: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी दोनों उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा हैं.

Gold Silver Price Today: Gold Silver Prices Today 02 May 2023: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी दोनों उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 60113 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर भी आज सोने में कमजोरी हैं यहां अगस्त वायदा 59900 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं. वहीं चांदी का जुलाई वायदा 71850 रुपये प्रति किलोग्राम है.

IBJA पर सोना और चांदी का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 60113 के आसपास कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 59872 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 55064 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 45085 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 35166 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 71350 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं.

देश के चार महानगरों में 24 कैरेट (24K) सोने का भाव

  • चेन्नई ( Chennai Price) में सोने का भाव 61310 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 60760 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 60930 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 60760 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.


देश के चार महानगरों में 22 कैरेट (22K) सोने का भाव

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 56200 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 55700 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
  • नई दिल्ली में करीब 55850 रुपए प्रति दस ग्राम है.
  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 55700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story