राष्ट्रीय

सरकार आज से बदल रही है ये चीजें जिसका सीधा असर होगा आपकी जेब पर

Alok Mishra
1 Sep 2018 6:55 AM GMT
सरकार आज से बदल रही है ये चीजें जिसका सीधा असर होगा आपकी जेब पर
x
सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है।आज से ट्रेन में IRCTC की तरफ से ई- टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा को बंद किया जा रहा है।

सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है।आज से ट्रेन में IRCTC की तरफ से ई- टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा को बंद किया जा रहा है। अब अगर आप इंश्योरेंस की सुविधा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करना पड़ेगा। इसके साथ ही आज पोस्ट ऑफिस का पेमेंट बैंक शुरू हो जाएगा। इसमें आपको घर बैठे ही मुफ्त में सारी बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी।आइए जानें और क्या होंगे बड़े बदलाव...

1 - नई कार और दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए क्रमश: 3 साल और 5 साल का अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर लेना आज से अनिवार्य हो गया है। लॉन्ग टर्म के लिए प्रीमियम पेमेंट करने से नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी। हालांकि, इससे कस्टमर्स को हर वर्ष रीन्यूअल कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।





2 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को लॉन्च करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की ब्रांच होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनैंशल सर्विसेज पर फोकस करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए IPPB 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं का इस्तेमाल करेगा। इसके तहत पोस्टमैन डिजिटल बैंकिंग को घर-घर पहुंचाएंगे





3 - आज से ट्रेनों के रिजर्व टिकट लेनेवालों को यात्रा बीमा का प्रीमियम खुदा अदा करना होगा। रेलवे ने मुफ्त बीमा की सुविधा समाप्त करने का फैसला किया है |




4 - सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकों पर एक नैशनल टोल फ्री नंबर (क्विटलाइन नंबर) अंकित होगा, ताकि इनका इस्तेमाल करन वाले लोगों को इनकी लत छोड़ने में मदद मिल सके। इसके अलावा, तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकों पर 85 फीसदी हिस्से में बड़ी चित्रात्मक तस्वीरें होंगी, टेक्स्ट मेसेज होंगे और उन पर चेतावनी भी लिखी होगी।





Next Story