Haldwani Violence: हल्द्वानी बवाल के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के घर की कुर्की
Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में, शासन ने मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर बनभूलपुरा हिंसा मामले में बढ़े कदम उठाए हैं। पुलिस ने इस घटना में फरार चल रहे नौ आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं, जबकि शासन ने मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और शासन की टीम ने अब्दुल के घर की जाँच करते हुए खटिया से लेकर खिड़की दरवाजे तक सभी स्थानों की छानबीन की है। इसके साथ ही, एडीजी प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया और मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर स्थापित चौकी की भी जाँच की है।
कोर्ट के आदेश के अनुसार, शनिवार की सुबह, पुलिस और प्रशासन की टीम ने बनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में स्थित अब्दुल मलिक के घर पहुंची। इस टीम ने उसके घर वालों को घर खाली कर बाहर आने का आदेश दिया और फिर दरवाजे से लेकर खिड़की और खटिया चारपायी तक सभी स्थानों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद, प्रशासन ने सारा सामान जब्त करके ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर नगर निगम को भेज दिया। प्रशासन के मुताबिक, वारदात में फरार चल रहे नौ आरोपियों में से अब तक केवल मास्टर माइंड अब्दुल के खिलाफ कुर्की हुई है, और जल्द ही बाकी आरोपियों के घरों की भी कुर्की की जाएगी।
अब्दुल मलिक का भांजा नफीज इस करवाई के दौरान मौके पर मौजूद था। उसने अधिकारियों से हाथ जोड़कर कुर्की नहीं करनी की गुहार की, लेकिन उसके गुहार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश देते हुए नजरंदाज कर दिया। उसे घर में रखा हुआ सोफा, चारपाई, गद्दे, पंखा, फ्रिज, टीवी, कुर्सी, टेबल सहित सारा सामान जब्त कर लिया । इस कार्रवाई में एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीआर वर्मा, और थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसीलदार ने जानकारी दी है की केवल खाने बनने के लिए किचन के बर्तन के साथ अन्य छोटे मोटे सामान छोड़ बाई सारे सामान को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को इस मामले में 5 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इस प्रकार अब तक कुल 42 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। वहीं, नौ आरोपी अभी भी फरार हैं। इसी क्रम में शनिवार को थोड़ी देर के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है, जिसके दौरान लोगों ने अपने रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी की। वहीं, धीरे-धीरे इलाके में इंटरनेट सेवा भी बहाल की जा रही है।