Haldwani Violence: इंटरनेट सस्पेंड, स्कूल बंद, देखते ही गोली मारने के आदेश, हल्द्वानी में बवाल के बाद अब कैसे हैं हालात?
Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के अंदर अवैध मजार और मस्जिद तोड़े जाने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी है। आगजनी की घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।हालात को काबू करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मामले पर सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। क्योंकि आज जुमे की नमाज है इसलिए उत्तराखंड को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यही नहीं हल्दवानी में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
हाई अलर्ट पर उत्तराखंड
वहीं इस बवाल के बाद पूरे उत्तराखंड को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। डीजीपी अभिनव कुमार, चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी, एडीजी प्रशासन एके अंशुमन को हल्द्वानी जाने के निर्देश मिले हैं। शुक्रवार सुबह दोनों अधिकारी हल्द्वानी में पहुंचेंगे। मौके पर चार पैरा मिलिट्री और छह पीएसी की कंपनी भेजी गई हैं। यही नहीं अन्य जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है। यही नहीं इस मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालात की समीक्षा की गई।
सख्ती से निपटने के दिए गए निर्देश
अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए। बनभूलपुरा इलाके में डीएम ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। हालात को काबू में करने के लिए कई थानों के फोर्स बुलाए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्सेस भी तैनात की गई है। अराजकतत्वों को चिह्नित करके यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने जानकारी दी कि कुछ अराजकतत्वों ने अवैध हथियारों से फायरिंग भी की थी। डीआईजी कुमाऊं तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। राज्य की सरकार ने भी गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। डीजीपी ने बताया 4 अतिरिक्त केंद्रीय बलों की कंपनियां हमारे पास उपलब्ध हैं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।