Haldwani Violence: हल्दवानी हिंसा पर पुलिस का एक्शन जारी, पेट्रोल बम वाला अरबाज सहित 10 और दंगाई गिरफ्तार
Haldwani Violence: उत्तराखंड में हुई हल्द्वानी हिंसा के मामले में पुलिस लगातार एक्शन में है। अबतक इस मामले में 68 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमे वो भी शामिल है जिसने पेट्रोल बम बनाया था। इसका नाम अरबाज है। इन पेट्रोल बम को दंगाइयों ने पुलिस कर्मियों और नगर निकाय कर्मियों पर फेंका था। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि उसके पास से नौ लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में सोमवार को 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। दो मुख्य आरोपी तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड अब्दुल और उसका बेटा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झड़प के बाद दर्ज की गई तीन प्राथमिकियों में नामजद 16 आरोपियों में से 12 को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष को पकड़ने के लिए उनकी तलाश जारी है। इस बीच, हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में और ढील दी गई है।
क्या था मामला
दरअसल, 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ढहाने के बाद हिंसा भड़क गई थी। उस दौरान नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर स्थानीय निवासियों ने पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके वजह से कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हुए।