कांग्रेस के अधिवेशन में सोनिया गांधी का बड़ा बयान, 'भारत जोड़ो यात्रा मेरी सियासी पारी का आखिरी पड़ाव...'
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में एक बड़ा बयान दिया है. सोनिया गांधी ने अपने राजनीतिक पारी के अंत का संकेत देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ उनकी राजनीतिक पारी खत्म हो सकती है. यूपीए अध्यक्ष ने कहा, "2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई, जो कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई."
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई है. राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को मुमकिन किया. इसने जनता के साथ कांग्रेस के जुड़ाव को जीवंत किया है. कांग्रेस ने कमर कस ली है कि देश बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस देश के हितों क लिए लड़ाई लड़ेगी. मजबूत कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताकत हैं. हमें अनुशासन के साथ काम करने की जरूरत है. जनता तक हमें अपना संदेश पहुंचाना होगा. सोनिया ने अपील की है कि निजी हितों को किनारे रखकर त्याग की जरूरत है. पार्टी की जीत ही देश की जीत होगी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हम कामयाब होंगे.
कांग्रेस के संविधान में बदलाव किया गया है। उनमें ये प्रमुख हैं...
अनूसूचित जाति, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के लिए AICC डेलीगेट्स और सभी पदों पर 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे।
50 फीसदी पदों में 50 साल से कम के लोगों की भागीदारी होगी।
1 जनवरी 2025 से कांग्रेस में अब पेपर मेंबरशिप नहीं होगी, सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप होगी।
कांग्रेस के फार्म में थर्ड जेंडर की चर्चा होगी, अब फार्म में मां और पत्नी का नाम भी लिखा जाएगा।
ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर जहां भी कांग्रेस के चुने हुए सदस्य हैं। वे सभी डेलीगेट्स होंगे।
सदस्यतता से सशक्तिकरण की ओर अब 6 पीसीसी डेलिगेट्स मेंबर पर एक AICC मेंबर चुना जाएगा। अभी तक 8 पर चुना जाता था।
AICC मेंबर की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 हो जाएगी।