राष्ट्रीय

Haryana News Hindi: रेवाड़ी में गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत

Special Coverage Desk Editor
11 March 2024 10:22 AM IST
Haryana News Hindi: रेवाड़ी में गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत
x
Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दिल्ली रोड पर गांव मसानी के समीप बीती देर रात साढ़े 11बजे एक पंक्चर कार का टायर बदलते वक्त पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी।

Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दिल्ली रोड पर गांव मसानी के समीप बीती देर रात साढ़े 11बजे एक पंक्चर कार का टायर बदलते वक्त पीछे से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 4महिलाओं सहित 6लोगों की मौत हो गई। जबकि 7लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को रेवाड़ी और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

खबरों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद अजनारा ग्रीन सोसाइटी में रहने वाली शिखा, पूनम, नीलम, रजनी, रोशनी ड्राइवर विजय के साथ इनोवा कार से राजस्थान के खाटू श्याम गए हुए थे। रविवार की रात ये सभी वापस गाजियाबाद लौट रहे थे। तभी गांव मसानी के पास उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई। गाड़ी का ड्राइवर टायर बदल रहा था और कार में सवार महिलाएं बाहर सड़क किनारे खड़ी हुई थी। इसी दौरान रेवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ जा रही एक SUV कार ने इनोवा कार और पास में खड़ी महिलाओं को टक्कर मार दी।

हादसे में छह लोगों की मौत

हादसे में छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसयूवी कार में सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी मिलन, सोनू, अजय, सुनील व भोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां खरखड़ा निवासी सुनील ने भी दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों को गंभीर हालत में रेवाड़ी और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को कब्जे में लेने के बाद मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story