
राष्ट्रीय
Haryana News: प्रोफेसर ने 8 साल की बेटी का गला रेता, फिर खुद हाथों की नस और पेट में वार कर दी जान, जानें क्यों उठाया ये कदम
Special Coverage Desk Editor
11 March 2024 10:37 AM IST

x
Hisar Crime: हरियाणा के हिसार में एक वैज्ञानिक ने अपनी 8 वर्षीय बेटी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद करने कथित तौर पर उसने आत्महत्या कर ली।
Hisar Crime: हरियाणा के हिसार में एक वैज्ञानिक ने अपनी 8 वर्षीय बेटी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद करने कथित तौर पर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
इस घटना पर हिसार के SSP राजेश मोहन ने कहा, "जांच के लिए मोबाइल फोरेंसिक साइंस यूनिट को बुलाया गया है। हम सभी से पूछताछ कर रहे हैं। आस-पास के लोगों के साथ-साथ (मृतक के) परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। उनके सहकर्मियों के मुताबिक, उनका एक मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था। हमें बताया जा रहा है कि उन्हें डिप्रेशन था। सटीक चिकित्सीय स्थिति का पता लगाने के लिए हम उनके डॉक्टर से भी बात करेंगे।
TagsHaryana News

Special Coverage Desk Editor
Next Story