राष्ट्रीय

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,611 मामले 140 मौतें, कुल आंकड़ा 1 लाख के पार

Arun Mishra
20 May 2020 12:24 PM IST
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,611 मामले 140 मौतें, कुल आंकड़ा 1 लाख के पार
x
देश में अब कोरोना वायरस के कुल 1,06,750 मामले हैं, इसमें 61,149 सक्रिय मामले और 3,303 मौतें शामिल हैं.

देश में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू है लेकिन कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते रहे हैं. फिलहाल देश में कोरोना मामलों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ी 5,611 मामलों की बढ़त देखने को मिली और 140 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना वायरस के कुल 1,06,750 मामले हैं, इसमें 61,149 सक्रिय मामले और 3,303 मौतें शामिल हैं.



स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.' कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं. बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा और पंजाब में हुई है.

देशभर में अब तक कुल 3,303 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिनमें से सर्वाधिक 1,325 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई, 719 लोगों की मौत गुजरात में हुई. मध्य प्रदेश में 258 लोगों की, पश्चिम बंगाल में 250 की, दिल्ली में 168 की, राजस्थान में 143 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 123 की, तमिलनाडु में 84 लोगों की और आंध्र प्रदेश में 52 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई. कर्नाटक में मृतक संख्या 40 और पंजाब तथा तेलंगाना में 38-38 है. संक्रमण के कारण जम्मू-कश्मीर में 17 लोगों की जान जा चुकी है, हरियाणा में 14, बिहार में नौ तथा ओडिशा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 के कारण केरल और असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मरीजों की मौत कोविड-19 के कारण हुई. मेघालय, उत्तराखंड, पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य गंभीर रोगों, कई अन्य विकारों से भी पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 37,136 मामले महाराष्ट्र में हैं.

तमिलनाडु में 12,448 मामले, गुजरात में 12,140 मामले, दिल्ली में 10,554 मामले, राजस्थान में 5,845 मामले, मध्य प्रदेश में 5,465 मामले और उत्तर प्रदेश में 4,926 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,961 हो गए, आंध्र प्रदेश में 2,532 मामले और पंजाब में 2,002 मामले हैं. तेलंगाना में कोरोना वायरस के 1,634, बिहार में 1,498, कर्नाटक में 1,397, जम्मू-कश्मीर में 1,317 तथा ओडिशा में 978 मामले हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस के 964, केरल में 642, झारखंड में 231 और चंडीगढ़ में 200 मामले हैं.

त्रिपुरा में 173, असम में 142, उत्तराखंड में 111, छत्तीसगढ़ में 101, हिमाचल प्रदेश में 92 और गोवा में अब तक संक्रमण के 46 मामले सामने आए हैं. लद्दाख में कोविड-19 के 43 मामले, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं. पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 18, मेघालय में 13 और मणिपुर में नौ मामले हैं. मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश तथा दादरा-नागर हवेली में अब तक संक्रमण का एक-एक मामला है. मंत्रालय ने वेबसाइट पर कहा, '1,096 मामलों की जानकारी राज्यों को भेजी गई है.' इसमें आगे कहा, ''हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है

Next Story