राष्ट्रीय

CoronaVirus : देश में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6977 नए केस 154 मौतें, अब तक 138845 लोग संक्रमित

Arun Mishra
25 May 2020 10:28 AM IST
CoronaVirus : देश में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6977 नए केस 154 मौतें, अब तक 138845 लोग संक्रमित
x
देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 है

कोरोनावायरस महामारी का कहर इन दिनों भारत में बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 1 लाख 38 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. 4021 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं. 57720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में सबसे ज्यादा 6977 COVID-19 के नए मामले और 154 मौतें हुईं. देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 है, जिनमें 77103 सक्रिय मामले, 57720 ठीक और 4021 मौतें हुई हैं.


वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 54 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 3 लाख 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

टॉप 10 देशों में पहुंचा भारत

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक 25 मई को दुनिया के 10 सबसे अधिक संक्रमित देशों में पॉजिटिव केस के आंकड़े.-दुनिया: 5,400,608

-अमेरिका- 1,641,585

-ब्राजील- 363,211

-रूस- 344,481

-ब्रिटेन- 260,916

-स्पेन- 235,772

-इटली- 229,858

-फ्रांस- 182,709

-जर्मनी- 180,328

-तुर्की- 156,827

-भारत- 138,536

Next Story