राष्ट्रीय

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9887 नए मामले 294 की मौत, 2 लाख 36 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

Arun Mishra
6 Jun 2020 5:23 AM GMT
कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9887 नए मामले 294 की मौत, 2 लाख 36 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
x
अब तक इस वायरस की वजह से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में पिछले 24 घण्टे में रिकॉर्ड 9887 नए सामने आये हैं और 294 लोगों की मौत हुई है. मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गई है. जबकि अब तक इस वायरस की वजह से 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना के नए केस और मरने वालों की संख्या में और तेजी आई है.

अच्छी बात यह है कि अब तक 1,14,073 मरीज रिकवर हुए हैं. यानी कि उनका इलाज सफल रहा और वो ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार के आंकड़ों में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस और 273 लोगों की मौत की बात सामने आई थी.



दिल्ली में कोरोना के 1,330 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटें में 1,330 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई है. डेथ ऑडिट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर 4 मई से लेकर 2 जून तक 33 मरीजों की मौत की लेट रिपोर्टिंग हुई, जिसके चलते अब मरने वालों का आंकड़ा 650 से बढ़कर 708 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 15,311 हैं. इसी के साथ होम क्वारनटीन हुए कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 10,255 हो गई है. राजधानी में अबतक कुल 2,41,693 टेस्ट हुए हैं.

दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में 5 COVID-19 पॉजिटिव केस मिले हैं. इमारत को कल सैनिटाइज किया गया था; इसे कल तक के लिए सील कर दिया गया है.

Next Story