राष्ट्रीय

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7964 केस 265 मौतें, अब तक देश में कुल 4971 मौत

Arun Mishra
30 May 2020 10:34 AM IST
कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 7964 केस 265 मौतें, अब तक देश में कुल 4971 मौत
x
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है.

नई दिल्ली : देश में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,964 नए केस सामने आए हैं वहीं 265 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,763 हो गई है.

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 86,422 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82,370 हो गई है.

देश में कोविड-19 महामारी से 4,971 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक 59,546 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 18,616 है, वहीं 1,982 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.



गुजरात में कोरोना के 15,934 मरीज, 980 की मौत

गुजरात में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या 15,934 हो गई है. गुजरात भी देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राज्यों में से एक है. राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 6,343 है. कोरोना से अब तक 8,611 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. कोविड-19 महामारी ने 980 मरीजों की जान निगल ली है.

उत्तर प्रदेश में हर दिन हो रहे 10 हजार कोरोना टेस्ट

बढ़ते कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में हर दिन 10 हजार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,842 हो गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,244 हो गई है. राज्य में कोरोना से अब तक 198 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,248 हो गई है.

Next Story