देशभर में कैसी रहेंगी मौसम की गतिविधियां,जानिए मौसम पूर्वानुमान में
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 9 सितंबर को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. राजधानी दिल्ली में आज हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. बता दें, दिल्ली के मौसम पर नजर रखने वाली सफदरजंग ऑब्जरवेट्री ने राजधानी में सितंबर महीने में अब तक सिर्फ 8.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है. यह नॉर्मल 52.5 मिमी से काफी कम है. इस महीने अब तक बारिश की गतिविधियों में 83 फीसदी की गिरावट है।
जानिए महाराष्ट्र में कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र के कई जिलों में शुक्रवार से अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट है. मुंबई, ठाणे, पुणे और कुछ और जिलों के लिए चार दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में भारी बारिश होने के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, हिसार, हरदोई, गोरखपुर, पटना, बोकारो होते हुए दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।9 सितंबर से बादलों में बढ़ोत्तरी होने के साथ बारिश के आसार हैं।कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। खास करके पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के संकेत हैं।
मौसम विभाग ने बुधवार को दिन में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पूर्वांचल के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। वाराणसी में शाम 4 बजे से बारिश के आसार जताए गए है। गोरखपुर में भी मौसम में बदलाव का असर देखने को मिलेगा। आगरा में 4 दिन के बाद मौसम फिर करवट ले सकता है। बादल छाने के साथ ही बारिश शुरू हो सकती है।