राष्ट्रीय

एयरस्ट्राइक पर वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने दिया बड़ा बयान!

Special Coverage News
4 March 2019 12:43 PM IST
एयरस्ट्राइक पर वायुसेना चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने दिया बड़ा बयान!
x
उन्होंने कहा कि वायुसेना का काम टारगेट को हिट करना है, उससे कितने आतंकी मारे गए ये गिनना हमारा काम नहीं है.

कोयंबटूर : पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बीएस धनोआ ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. कोयंबटूर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वायुसेना का काम टारगेट को हिट करना है, हमनें वो किया. उससे कितने आतंकी मारे गए ये गिनना हमारा काम नहीं है. धनोआ बोले कि वायुसेना को सिर्फ टारगेट मिलता है जिसे हम हिट करते हैं. हम आपको ये नहीं बता सकते हैं कि उसके अंदर कितने लोग मौजूद थे.

उन्होंने विदेश सचिव के बालाकोट हमले में दिए गए आधिकारिक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम टारगेट हिट नहीं किया होता, तो फिर वह क्यों बयान जारी करते. अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह इस पर कुछ क्यों कहते.

एयर चीफ बीएस धनोआ से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान अभी भी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात को खारिज कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि, 'अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है.


Next Story