राष्ट्रीय

बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बड़ा एलान, 'अगर अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं'

Arun Mishra
24 Jun 2022 11:12 AM IST
बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बड़ा एलान, अगर अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं
x
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दे पर मुखर हैं और लगातार सवाल उठा रहे हैं.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दे पर मुखर हैं और लगातार सवाल उठा रहे हैं. आज वरुण गांधी ने एक बड़ा एलान किया है. वरुण गांधी ने कहा है अगर अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं'.

वरुण गांधी ने ट्वीट किया है कि, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह 'सहूलियत' क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?

किसानों और युवाओं के मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी ही सरकार को घरने वाले पीलीभीत सांसद इससे पहले भी अग्निवीर को लेकर सवाल उठा चुके हैं. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'अग्निपथ योजना' को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया.

Next Story