राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान तो उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Satyapal Singh Kaushik
10 Jun 2022 8:00 AM IST
पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान तो उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी,जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
x
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 15 जून के बाद होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सप्ताहांत में लू से राहत मिलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, दिल्ली में शुक्रवार को लू चलने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मध्य प्रदेश में 15 के बाद आयेगा मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 से 20 जून के बीच मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है. आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि मध्य प्रदेश में मानसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 17 जून के आसपास की है तथा इस साल प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. पिछली दफा दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन पहले 10 जून को मध्य प्रदेश में आया था।

पूर्वोत्तर के राज्यों में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को बताया कि मॉनसून सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने इसके साथ ही 10 और 11 जून को अरुणाचल प्रदेश में और अगले पांच दिनों तक असम व मेघालय में मूसलाधार बारिश (204.4 मिलीमीटर से अधिक) की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि देश में वार्षिक बारिश में 70 प्रतिशत बारिश मानसूनी हवाओं से होती है और इसे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जीवनरेखा माना जाता है।

दिल्ली, यूपी,बिहार,राजस्थान में चलेगी लू

दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार को लगातार सातवें दिन लू जारी रही और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि यहां 16 जून तक भीषण गर्मी से बड़ी राहत की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली के आधार मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यहां के 11 मौसम केंद्रों में से तीन ने गुरुवार को लू की स्थिति दर्ज की गई।

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 10-12 जून के दौरान उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में 'प्री-मानसून' गतिविधियों की संभावना जताई है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story