independence day, IndiaAt75, independence day 2022 live update, pm narendra modi, pm modi red fort speech, red fort flag hoisting, pm modi flag hosting, swatantrata diwas | Independence day : पीएम मोदी ने लाल किले से नौवीं बार फहराया तिरंगा, लाल किले से दिलाए ये 5 प्रण
राष्ट्रीय

Independence day : पीएम मोदी ने लाल किले से नौवीं बार फहराया तिरंगा, लाल किले से दिलाए ये 5 प्रण

Arun Mishra
15 Aug 2022 3:04 AM
Independence day : पीएम मोदी ने लाल किले से नौवीं बार फहराया तिरंगा, लाल किले से दिलाए ये 5 प्रण
x
हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी गई. यह 9वां मौका है, जब नरेंद्र मोदी ने पीएम के तौर पर झंडारोहण किया. यह 9वां मौका है, जब उन्होंने भारत के पीएम के तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा आन बान शान के साथ लहरा रहा है.

उन्होंने कहा, 'आज का दिवस ऐतिहासिक दिवस है. एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का यह शुभ अवसर है. आजादी की जंग में गुलामी का पूरा कालखंड संघर्ष में बीता है. भारत का कोई कोना ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न किया हो. जीवन न खपाया हो, आहुति न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष के लिए नमन करने का अवसर है.

पीएम मोदी ने लाल किले से दिलाए ये 5 प्रण

1-विकसित भारत- अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए.

2- गुलामी के हर अंश से मुक्ति का प्रण- दूसरा प्रण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना.

3- विरासत पर गर्व- तीसरी प्रण शक्ति है कि हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए. यही विरासत है, जिसने भारत को स्वर्णिम काल दिया था. यह विरासत है जो समय समय पर परिवर्तन करने का सामर्थ्य रखती है.

4- एकता और एकजुटता का प्रण- चौथा प्रण है एकता और एकजुटता. 130 करोड़ देशवासियों में एकजुटता. न कोई अपना न कोई पराया. एक भारत औऱ श्रेष्ठ भारत के लिए यह प्रण है.

5- नागरिकों को अपने कर्तव्यपालन का प्रण- पीएम मोदी ने कहा, 5वां प्रण है नागरिकों का कर्तव्य. इससे पीएम, मुख्यमंत्री भी बाहर नहीं होता है. ये 25 सालों के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारे प्रण हैं.

Next Story