राष्ट्रीय

भारत का पाक को UN में करारा जवाब, कहा- अवैध कब्जे वाले इलाके खाली करे पाकिस्तान, 6/11 के दोषियों पर एक्शन ले

Arun Mishra
23 Sept 2023 12:12 PM IST
भारत का पाक को UN में करारा जवाब, कहा- अवैध कब्जे वाले इलाके खाली करे पाकिस्तान, 6/11 के दोषियों पर एक्शन ले
x
भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को उसकी हरकतों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर खरी-खरी सुनाई है।

भारत (India) ने एक बार फिर पाकिस्‍तान (Pakistan) को उसकी हरकतों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर खरी-खरी सुनाई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में भारत ने पाकिस्‍तान को अपनी गिरेबान में झांकने और अपना अंदरूनी हालात पर ध्‍यान देने की हिदायत दी है।

आपको बतादें शुक्रवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकड़ ने इस मंच से कश्मीर का राग अलापा था। उन्‍होंने कहा था कि शांति स्थापना के लिए कश्मीर बेहद अहम है। इस पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। यूएन में भारत के परमानेंट मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने भारत की तरफ़ से जवाब के अधिकार (Right to Reply) का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस मंच के दुरुपयोग की आदत का शिकार है।

UN में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को इस मंच का दुरुपयोग करने की आदत हो गई है। वो इसका इस्तेमाल लगातार भारत को लेकर बेतुके और गलत प्रचार करने के लिए करता है। वो अपने देश के मसलों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाता है।

भारत बोला- सीमा पर आतंकवाद को शह देना बंद करे पाकिस्तान

पेटल ने राइट टु रिप्लाई के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया। PoK का नाम लिए बिना कहा, 'सबसे पहले तो पाकिस्तान उन इलाकों को खाली करे, जिस पर उसने अवैध कब्जा कर रखा है। साथ ही उसे 26/11 मुंबई हमलों के दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।'

पेटल ने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद पर भी कार्रवाई करे और सीमा पर आतंकवाद को शह देना बंद करे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार उल्लंघन पर रोक लगाई जाए। दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाला देश पाकिस्तान है।'

Next Story