राष्ट्रीय

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 6 लाख, पॉजिटिविटी रेट 10% पार

Arun Mishra
9 Jan 2022 9:43 AM IST
Covid-19 : पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 6 लाख, पॉजिटिविटी रेट 10% पार
x
भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 पर हैं.

नई दिल्ली: देश में कोरोना ( Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 पर हैं.

वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 40,863 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है. अब तक 69 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है.


Next Story