Covid-19 Update: देश में संक्रमण के 2.08 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 4,157 लोगों की मौत
देश में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होता जा रहा है. आज देश में 2.08 लाख नए मामले आए. मंगलवार को 40 दिनों के बाद 2 लाख से कम नए केस सामने आए थे. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (कुल जांच में संक्रमित पाए जाने वालों का प्रतिशत) में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौजूदा साप्ताहिक संक्रमण दर 11.45 फीसदी है. जो 5-10 मई के दौरान 22 फीसदी से भी ज्यादा था. कुछ राज्यों में नए मामले अब भी 20 हजार से अधिक आ रहे हैं.
भारत में कोरोना के 2,08,921 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,71,57,795 हुई। 4,157 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,11,388 हो गई है। 2,95,955 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,43,50,816 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,95,591 है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,39,087 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,06,62,456 हुआ।