देश में कोरोना के 2.59 लाख से अधिक नए केस, 24 घंटे में 4209 लोगों की मौत
नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी का प्रकोप अब भी जारी है. हालाँकि नए केसों में गिरावट देखि जा सकती है. आज भारत में कोरोना के 2,59,591 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,60,31,991 हुई। 4,209 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,91,331 हो गई है। 3,57,295 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,27,12,735 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,27,925 है।
देश में कोविड-19 के नए मामलों में स्थिरता के साथ संक्रमण दर में भी गिरावट देखी जा रही है. केंद्र सरकार के मुताबिक, इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 13.44 फीसदी है. संक्रमण दर में कमी पिछले दो हफ्ते से आनी शुरू हुई है.
गुरुवार को देश भर में 20.61 लाख सैंपल की जांच
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 32,44,17,870 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. ICMR के मुताबिक, गुरुवार को देशभर में 20,61,683 सैंपल की जांच की गई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है. पिछले तीन दिनों से लगातार 20 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बातचीत करेंगे. ये बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस दौरान वे कोविड अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा करेंगे.