![](/images/clear-button-white.png)
Corona Case Update : देश में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए केस आए, 4106 मरीजों ने दम तोड़ा
![Corona Case Update : देश में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए केस आए, 4106 मरीजों ने दम तोड़ा Corona Case Update : देश में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए केस आए, 4106 मरीजों ने दम तोड़ा](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2021/05/08/317903-coronawardinindia.webp)
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,81,386 लाख नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 4,106 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। वहीं रविवार को 3,78,741 लोग ठीक भी हुए। देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 35,16,997 हो गई है। देश में 22 अप्रैल के बाद पहली बार नए मामलों की संख्या 3 लाख से कम हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ।
कोविड-19 के नए मामले पिछले कुछ दिनों में कम हुए हैं, हालांकि संक्रमण से मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आई है। ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों या उप केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन जांच (आरएटी) किट्स उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही सरकार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम 30 बेड की व्यवस्था होनी चाहिए।