राष्ट्रीय

Corona in india: कोरोना केस में गिरावट लेकिन पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मामले, 439 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 20% से ज्यादा

Arun Mishra
24 Jan 2022 9:34 AM IST
Corona in india: कोरोना केस में गिरावट लेकिन पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मामले, 439 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 20% से ज्यादा
x
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं. हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे. इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

एक्टिव केस की बात करें तो देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं. यह 5.69%. रिकवरी रेट 93.07% है. इन 5 राज्यों में 60% केस भारत में सबसे ज्यादा केस इन 5 राज्यों में मिले हैं. कर्नाटक में सबसे ज्यादा 50,210 केस, केरल में 45,449 केस, महाराष्ट्र में 40,805 केस, तमिलनाडु में 30,580 केस और गुजरात में 16,617 नए केस मिले हैं. इन 5 राज्यों में देश में कुल मिले केसों में से 60.01% केस मिले. कर्नाटक में अकेले 16.41% नए केस मिले हैं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story