राष्ट्रीय
Corona Update in India : देश में संक्रमण के 3.43 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 4,000 लोगों की मौत
Arun Mishra
14 May 2021 10:10 AM IST
x
चिंता की बात ये है कि अभी भी मौतों का आंकड़ा चार हजार के करीब ही है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण तबाही जारी है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी से कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में भी भारत में कोरोना वायरस के कुल 3.43 लाख केस दर्ज किए गए हैं, जो हाल ही के दिनों में कुछ कम हैं. चिंता की बात ये है कि अभी भी मौतों का आंकड़ा चार हजार के करीब ही है.
• बीते 24 घंटे में सामने आए कुल केस: 343144
• बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 4000
• कुल एक्टिव केस: 37,04,893
• कुल मौत: 2,62,317
Next Story