देश में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख केस 645 लोगों की मौत, 30 लाख के पार एक्टिव केस
भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब हर दिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को भी भारत में रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं, जबकि 3645 लोगों की मौत हुई है. केस और मौतों के मामले में ये अबतक का रिकॉर्ड है.
• 24 घंटे में कुल केस: 3,79,257
• 24 घंटे में कुल मौत: 3645
• कुल केस की संख्या: 1,83,76,524
• कुल मौतों की संख्या: 2,04,832
• एक्टिव केसों की संख्या: 30,84,814
• अबतक लगी कुल वैक्सीन की डोज़: 15,00,20,६४८
लगातार आ रहे 3 लाख से ज्यादा केस
मौतों का औसत भी 3 हजार पार देश में कोरोना का कोहराम कितनी तेजी से बढ़ रहा है, इसकी गवाही आंकड़े ही दे रहे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से देश में रोज 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है. वहीं, अब मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार के पार आ रहा है, लगातार तीसरा दिन है जब देश में 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. भारत में अब एक्टिव केस की संख्या भी 30 लाख के पार चली गई है.