राष्ट्रीय

CoronaVirus : फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े? 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा नए केस, 513 मौतें

Arun Mishra
4 April 2021 4:54 AM GMT
CoronaVirus : फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े? 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा नए केस, 513 मौतें
x
टीकाकारण की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं.

देश में कोरोना के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. देश में कोविड-19 के 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 513 मौतें हुई हैं. कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कल 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए तो छत्तीसगढ़ में 5800 से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं दिल्ली में भी 3500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. इसके अलावा टीकाकारण की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हुए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी और कहा कि वह होम क्वारनटीन में हैं.

बिहार में कोविड-19 की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है और पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 836 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना संक्रमित मरीजों का लगातार केंद्र बनी हुई है, यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 359 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2941 तक जा पहुंची है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं. कुटुंबा से कांग्रेस के विधायक राजेश राम भी संक्रमित हो गए हैं.

Next Story