राष्ट्रीय

भारत में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 9971 नए केस 287 की मौत, अब तक 2,46,628 मरीज संक्रमित

Arun Mishra
7 Jun 2020 9:52 AM IST
भारत में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 9971 नए केस 287 की मौत, अब तक 2,46,628 मरीज संक्रमित
x
भारत में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 6,929 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 9971 नए कई सामने आये हैं वहीं 287 कोगों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है. 120406 एक्टिव केस हैं. हालांकि 1,19,293 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 6,929 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है.


कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी- AIIMS निदेशक

AIIMS निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी है. अलग-अलग राज्यों में पीक का समय अलग-अलग हो सकता है. दिल्ली, मुंबई के जो हॉटस्पॉट्स हैं वहां पर हम कह सकते हैं कि लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं है. 10 से 12 ऐसे शहर है जहां पर लोकल ट्रांसमिशन के चांसेस हैं और 70 से 80 केस वहीं से आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन खोलने को लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन से हमें फायदा हुआ लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ कि केसस एकदम आने कम हो गए. ऐसे में गरीबों की मदद के लिए इसे धीरे-धीरे खोलना अनिवार्य हो गया है. अब जब लॉकडाउन खुल रहा है तो हरेक व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. फिर चाहे वो मास्क लगाना हो या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना.

Next Story